बीजापुर. नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में जवानों से भरी गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. माओवादियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों की गाड़ी को उड़ाया है. जिसमें 7 जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है. बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरे में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 9