कोंडागांव. सरकार की नक्सल उनमूलन नीति से लगातार नक्सली प्रभावित हो रहे हैं. आज फिर 5 लाख के इनामी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया. शासन की नक्सल उन्तमूलन नीति से प्रभाावित होकर एवं नक्सलियों की खोखली विचाराधरा से तंग आकर नक्सली गिजरूराम उसेंडी ने सरेंडर किया है.गिजरूराम उसेंडी उत्तर बसतर डिवजीन अंतर्गत टेक्निकल टीम एरिया कमेटी में कमांडर था. नक्सली भरमार बंदूक बनाने व हैंड ग्रेनेड बनाने, देशी लांचर बनाने के साथ हथियारों का रिपेरिंग कार्य करने में महारत हासिल थी. पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. आत्मसमर्पित नक्सली उसेंडी पुलिस पार्टी पर हमला के अलावा कई अन्य घटनाओं में शामिल था.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 5