Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 12:55 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यसमिति की होगी बैठक, 9 मार्च को होगा किसान महासम्मेलन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

बीजेपी किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आगामी 8 मार्च को राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी. जिसमें मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी शिरकत करेंगे. इसके ठीक अगले दिन 9 मार्च को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में किसान महासम्मेलन होगा. इस बैठक और महासम्मेलन के परिप्रेक्ष्य में दो दिनों में मोर्चा की सभी जिला इकाइयों की बैठक रखी जा रही है. यह जानकारी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तोखन साहू ने गुरुवार को एकात्म परिसर में आहूत पत्रकार वार्ता में दी.

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष तोखन साहू ने बताया कि किसान महासम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर समेत राष्ट्रीय पदाधिकारीयों का संबोधन होगा. उन्होंने ने प्रदेश के समस्त किसानों को इस सभा के लिए आमंत्रित किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और सीएम साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए तोखन साहू ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत भाजपा की प्रदेश सरकार ने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान 31सौ रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का वादा पूरा किया है. जिसका लाभ सीधे किसान भाइयों को हो रहा है. इस कड़ी में इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा 1.47 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की गई है. भाजपा सरकार ने ही शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को ऋण मुहैया कराने का काम भी किया है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी की केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को एक बड़ा तोहफा देते हुए 340 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदने का निर्णय लिया और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 8 प्रतिशत अधिक राशि से गन्ना खरीदी की जा रही है. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि की 16वीं किश्त जारी की है.

उन्होंने आगे कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर सेठ-साहूकारों के चंगुल से किसानों को मुक्ति दिलाने का काम भी भाजपा सरकार ने किया है. सरकार बनते ही किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया और वादे के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्व.अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 13 लाख किसानों के खातों में 3,716 करोड़ रुपये दो साल के बकाया बोनस के तौर पर सीधे जमा किए गए. किसानों के उन्नति, तरक्की और खुशहाली के लिए क्रांतिकारी फैसले के लिए तोखन साहू ने केंद्र और प्रदेश सरकार अभिनंदन करते हुए कहा कि भाजपा किसान मोर्चा के जरिए 12 फरवरी से 10 मार्च तक ग्राम परिक्रमा यात्रा की शुरुआत छत्तीसगढ़ में हो चुकी है. लगभग सभी जिलों में ग्राम पंचायत और मंडल स्तर तक कार्ययोजना बनाकर कार्यक्रम किया जा रहा है. जिसमें पीएम मोदी के 10 साल में किए गए किसान हित के कार्यों को किसानों तक पहुंचाकर लाभान्वित किया जा रहा है. हमें सभी किसानों को परस्पर जोड़ना है और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है. भाजपा ही किसानों की भलाई के लिए सतत काम करती है.उन्होंने कहा कि प्रदेश किसान मोर्चा के सभी कार्यकर्ता किसान महासम्मेलन के जरिए किसान भाइयों को जोड़कर किसान मोर्चा को मजबूत करेंगे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment