Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 8:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

बिना सूचना दिये सन्ना ग्राम के मेन रोड में चक्काजाम करने वाले कुल 07 आरोपियों के विरूद्ध थाना में नामजद एफआईआर दर्ज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर :-सन्ना ग्राम के मेन रोड में बिना सूचना दिये चक्काजाम करने वाले कुल 07 आरोपियों के विरूद्ध थाना में नामजद एफआईआर दर्ज किया गया है आरोपियों के विरूद्ध थाना सन्ना में अप.क्र. 63/24 धारा 126(2), 191(2) भा.न्या.सं. का अपराध दर्ज किया गया है.आरोपियों के नाम:-1.अरविन्द कुजूर उम्र 45 साल निवासी सन्ना मांझाटोली।2.अंचलेश लकड़ा उम्र 25 साल निवासी सरनाटोली सन्ना।3.जगेष्वर खलखो उम्र 45 साल निवासी सन्ना।4.विनोद भगत उम्र 38 साल निवासी सरनाटोली सन्ना।
5.इनायत खान उम्र 45 साल निवासी सन्ना।
6.सुनिल उर्फ बंटी उम्र 35 साल निवासी शिक्षक कालोनी सन्ना।7.राजेश प्रधान निवासी सरनाटोली सन्ना। है

                       विदित हो कि किसी भी प्रकार की धरना/जूलुस/घटना प्रदर्शन, रैली एवं अन्य आयोजन करने के लिये जिला प्रशासन को आवेदन कर अनुमति लेनी होती है। प्रशासन/कार्यपालिक दण्डाधिकारी के द्वारा कानून व्यवस्था एवं अन्य पहलुओं की समीक्षा कर अनुमति देने या नहीं देने का निर्णय लिया जाता है। दिनांक 22.09.2024 के प्रातः 05 बजे से "फसल नुकसान एवं मुआवजा" को लेकर बांस बल्ली लगाकर मेन रोड सन्ना में अचानक चक्काजाम कर दिये, जिससे रोड पर चलने वाले आमजनों का आवागमन अवरूद्ध हुआ एवं आमजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होने से तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजा गया। मामले में उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सन्ना में अप.क्र. 63/24 धारा 126(2), 191(2) भा.न्या.सं. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, जाॅंच जारी है।
Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment