Explore

Search

January 7, 2025 8:02 am

LATEST NEWS
Lifestyle

रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का क्षत विक्षत शव, पास में पड़ी थी घायल युवती, जानिए

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शनिवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। पास में ही एक युवती घायल अवस्था में पड़ी थी। उसका दाहिना पैर कट गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

दोनों की पहचान हो चुकी है। शुरुआती जांच में पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने की आशंका है। पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी अनुसार सिहाड़ा में रेलवे ट्रैक पर शनिवार सुबह करीब सात बजे एक युवक का शव क्षत विक्षत अवस्था में मिला। पास ही एक युवती घायल अवस्था में मिली है। नाबालिग लड़की का एक पैर शरीर से अलग पड़ा हुआ था। किशोरी का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मोघट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि 24 वर्षीय कुणाल पुत्र नारायण वर्मा निवासी गणेश तलाई और माता चौक निवासी एक नाबालिग लड़की के बीच प्रेम प्रसंग था। कुणाल दो बहनों के बीच इकलौता भाई था। जबकि लड़की के पिता पंडिताई का काम करते हैं। दोनों शुक्रवार रात से घर से गायब थे। शनिवार सुबह लड़की के काका को पुलिस ने मोबाइल पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची। घायल नाबालिग को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं युवक के शव का पंचनामा बनाकर स्वजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment