Explore

Search

January 2, 2025 5:26 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नए प्रेमी से करवाई पुराने प्रेमी की हत्या, प्रेमिका के साथ पांच संदिग्ध हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

दुर्ग। ‘ये इश्क नहीं आसां…’ जिगर मुरादाबादी का यह शेर दुर्ग में रहने वाले चेतन साहू के लिए सही साबित होती है, लेकिन अफसोस जीते जी उसे यह बात समझ नहीं. चेतन की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी से करवा दी, जिस पर पुलिस लड़की के साथ पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, वहीं घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी, याने युवती का नए प्रेमी लुकेश साहू फरार है. दुर्ग एएसपी अभिषेक झा ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि घटना पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत सिविल लाइन एरिया की है. जहां रहने वाले मृतक चेतन साहू का एक लड़की से इश्क था. दोनों की मां पुलिस में है. लड़की की मां का ट्रांसफर सरगुजा हो गया और वो उसके साथ वहां रहने चली गई, लेकिन चेतन का प्यार कम नहीं हुआ.सरगुजा जाने के बाद लड़की लुकेश साहू नाम के लड़के से प्यार करने लगी थी, लेकिन चेतन लगातार उसे फोन कर परेशान करता रहता था. 24 दिसंबर को लड़की अपनी मां के साथ दुर्ग आई थी. इस बात की जानकारी जब चेतन को हुई, तो वह मिलने के लिए परेशान करने लगा. यह बात लड़की ने अपने प्रेमी लुकेश को बताई.

लुकेश के कहने पर लड़की ने चेतन को पुलिस लाइन के पास सिविल लाइन में अपने घर के पास मिलने के लिए बुलाया. रविवार देर रात 11-12 बजे के करीब जब चेतन लड़की से मिलने पहुंचा तो वहां लुकेश अपने दोस्तों के साथ पहले से ही मौजूद था. चेतन से लुकेश का विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद लुकेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे लाठी-डंडों से इतनी मारा की मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले में पांच संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. 

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment