Explore

Search

January 2, 2025 6:39 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नगर पालिका सीएमओ प्रमोद शुक्ला निलंबित, स्वच्छता श्रृंगार में गड़बड़ी के आरोप 

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

देश में 11.70 लाख बच्चे नहीं जाते स्कूल; सबसे अधिक संख्या यूपी में, दूसरे नंबर पर है ये राज्य

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले के नगर पालिका के सीएमओ प्रमोद शुक्ला को निलंबित कर दिया गया है। स्वच्छता श्रृंगार में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे शुक्ला पर निलंबन की कार्यवाही कांग्रेस शासन काल में डोंगरगढ़ में हुए भ्रष्टाचार के मामले में की गई है। 

जारी आदेश
जारी आदेश

राज्यपाल के अवर सचिव अजय तिर्की के हस्ताक्षर से जारी आदेश में सीएमओ शुक्ला को डोंगरगढ़ में पदस्थापना के दौरान 2022-23 में अध्यक्ष निधि व पार्षद निधि से विभिन्न वार्डो में नलकूप खनन, घड़ी स्थापना कार्य, नाली निर्माण कार्य, उद्यान निर्माण कार्य, इंटर लॉकिंग कार्य सहित अन्य मामलों में निविदा आमंत्रण शर्तो की अवहेलना कर निर्माण कराने के मामले में दोषी पाया गया है। नियम 2017 के नियम 33 के तहत निलंबित किया गया है। 

स्वच्छता श्रृंगार में भ्रष्टाचार सहित कई गड़बड़ियों के लगे आरोप 

खैरागढ़ नगर पालिका में भी पदस्थापना से अब तक स्वच्छता श्रृंगार में भ्रष्टाचार से लेकर अन्य मामलों में गड़बड़ियों के आरोप लग चुके हैं। जिन शिकायतों पर कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई है। पालिका में लापरवाही के चलते निर्माण कार्य बाधित हैं। यहां भी निविदा प्रक्रिया को उलझा दिया गया। जिसकी वजह से 15 वें वित्त और अधो संरचना मद के कार्यों में अब तक कार्य आदेश जारी नहीं हो पाया है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment