Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 12:51 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार उछलकर गिरे, मां, बेटे और दो साल के बच्चे की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

भोपाल। शुजालपुर में दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार उछलकर गिरे। हादसे में मां, बेटे और दो साल के बच्चे की मौत हो गई। हादसा जेठड़ा जोड़ के पास शाम 5 बजे हुआ। कार शुजालपुर की ओर से आ रही थी। उसकी टक्कर से महिला बाइक से उछल कर सड़क किनारे दूर जा गिरी। बाइक सवार राहुल सिंह और उसकी मां माता सुगन बाई की मौके पर ही मौत हो गई। उसके भाई का 2 साल का बेटा रोशन गंभीर घायल हो गया। उसे शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

MP Road Accident

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दोस्तों को मारी टक्कर 
ग्वालियर में बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। एक की मौत हो गई, दूसरा घायल है। घटना पुरानी छावनी इलाके में तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास हुई है। अजय और विकास दोनों बचपन के गहरे दोस्त हैं। हादसे में घायल होने के बाद भी विकास ने सबसे पहले अजय को संभाला। उस समय उसकी सांस चल रही थीं। विकास ने अजय को गोद में उठाया और सड़क पर दौड़ा। एक माल वाहन से अजय को अस्पताल पहुंचाया। जब वह अस्पताल पहुंचा तो अजय की सांस चल रही थी। पर जब डॉक्टर उसकी नब्ज टटोल रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया।  

महू में ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, मौत  
इधर महू में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर से नीचे गिरे दो बाइक सवारों को ट्रक ने कुचल दिया।  दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा भाटखेड़ी गांव के पास दोपहर दो बजे हुआ। गलत दिशा से आ रहे बाइक सवारों ने खरगोन की ओर से आ रही बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में दो अन्य घायल हैं।  

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment