Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:50 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 75 से ज्यादा लोगों की मौत ,बादलों के बीच कैसे बनती है आकाशीय बिजली, क्यों गरजता है बादल? जानिए सबकुछ…………..

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था का आधार है मितानिन बहनों का समर्पण और योगदानः विष्णुदेव साय,रिमोट बटन दबाकर मितानिनों के खाते में 90 करोड़ 8 लाख 84 हजार 20 रुपए का किया अंतरण

बारिश के मौसम में अक्सर आसमानी बिजली गिरने के मामले सामने आते हैं। बादलों की तेज गड़गड़ाहट की आवाज सुनकर हर कोई डर जाता है। हाल के दिनों में उत्तर भारत में बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। बादलों के बीच अक्सर गरज के साथ बिजली कड़कती देखी जाती है। हालांकि कभी-कभी यह बहुत खतरनाक हो जाती है और जमीन पर गिरने पर जानलेवा हो जाती है। 

Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal Chhatishgarh और Jharkhand सहित कई राज्यों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।

मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के साथ प्रभु श्रीराम के करेंगे दर्शन , शिवरीनारायण के बेर विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, कारी लड्डू, अनरसा और सीताफल भांचा राम को करेंगे भेंट

Bihar में गुरुवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई। इनमें मधुबनी में छह, पटना व औरंगाबाद में चार-चार, सुपौल में दो, जमुई, गया, कैमूर, नालंदा, गोपालगंज और बेगूसराय में एक-एक शामिल हैं। वहीं डेढ़ इसमें दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। Uttar Pradesh में वज्रपात की जद में आने से 43 और डूबने से 9 लोगों की मौत हो गई है। झारखंड में वज्रपात गिरने से एक महिला और उसके नाबालिग बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं, बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में वज्रपात बिजली गिरने से 20 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर बादलों के बीच यह बिजली बनती कैसे है? यह जहां पर गिरती है, वहा तबाही मचा देती है। बारिश के दौरान अक्सर बादलों के बीच गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकती है। इसके गिरने से कभी इंसान घायल हो जाता है, तो कभी इसकी चपेट में आने से मौत हो जाती है। बारिश के मौसम में बिजली गिरने की घटना ज्यादा घटती है। आइए जानते हैं कि आसमान में बादलों के बीच क्यों गड़गड़ाहट होती है और बिजली कैसे बनती है?

 पेड़ कटवाने वाला प्रधान पाठक निलंबित

why does happens lightning in Sky what is its reason know the all details

बादलों के बीच क्यों चमकती है बिजली?

साल 1872 में वैज्ञानिक बेंजामिन फ्रेंकलिन ने पहली बार बादलों के बीच बिजली चमकने की सही वजह बताई थी। उन्होंने बताया कि बादलों में पानी के छोट-छोटे कण होते हैं, जो वायु की रगड़ की वजह से आवेशित हो जाते हैं। कुछ बादलों पर पॉजिटिव चार्ज हो जाता है, तो कुछ पर निगेटिव चार्ज। 

मुस्लिम समाज ने “एक पेड़ माँ क़े नाम” अभियान क़े तहत नंदिनी नगर अहिवारा क़े कब्रिस्तान में किया वृक्षारोपण

why does happens lightning in Sky what is its reason know the all details

आसमान में जब दोनों तरह के चार्ज वाले बादल एक दूसरे से टकराते हैं तो लाखों वोल्ट की बिजली उत्पन्न होती है। कभी-कभी इस तरह उत्पन्न होने वाली बिजली इतनी अधिक होती है कि धरती तक पहुंच जाती है। इस घटना को बिजली गिरना कहा जाता है। 

why does happens lightning in Sky what is its reason know the all details

क्यों गरजते हैं बादल?

जब आसमान में इस तरह बिजली पैदा होती है, तो बादलों के बीच जो जगह रहती है, वहां पर बिजली की धारा बहने लगती है। इससे बड़े पैमाने पर चमक उत्पन्न होती है जिसकी वजह से आसमान में बादलों की बीच चमक नजर आती है।  बिजली की धारा बहने की वजह से बहुत अधिक मात्रा में गर्मी पैदा होती है जिससे वायु फैलती है और इससे करोड़ों कणों की आपस में टक्कर होती है। इससे बादलों के बीच गड़गड़ाहट पैदा होती है जिसकी आवाज धरती पर सुनाई देती है।

”एक पेड़ माॅं के नाम“ अभियान के तहत् जशपुर पुलिस ने 12 तारीख को 12ः00 बजे 1200 अधि./कर्मचारियों द्वारा 1200 पौधा लगाया गया

why does happens lightning in Sky what is its reason know the all details

पहले चमक, फिर क्यों आती गरजने की आवाज? 

बिजली की चमक और गड़गड़ाहट एक साथ होती है। हालांकि बिजली की चमक पहले दिखती है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रकाश की गति ध्वनि से बहुत ज्यादा तेज होती है। प्रकाश की गति 30,0000 किलोमीटर प्रति सेकेंड होती है, तो वहीं ध्वनि की गति 332 मीटर प्रति सेकेंड होती है।

why does happens lightning in Sky what is its reason know the all details

जानिए कहां रहता है बिजली गिरने का खतरा? 

जब धरती पर बिजली गिरती है, तो वो जानलेवा साबित होती है। आकाशीय बिजली गिरने का खतरा सबसे अधिक खेतों में काम करने वाले लोगों पर, पेड़ों पर, तालाब में नहाते समय लोगों पर बिजली गिरने का खतरा अधिक रहता है। चार्ज बादल जब धरती के किसी ऊंचे पेड़ या इमारत के पास से गुजरते हैं, तो उसके चार्ज के खिलाफ इमारत या पेड़ में विपरीत चार्ज उत्पन्न होता है। इसकी मात्रा अधिक होने पर बादल से बिजली इमारत या पेड़ में बहने लगती है, जिसको बिजली गिरना कहते हैं। 

दो-दो करोड़ लागत से सवरेंगे छत्तीसगढ़ के ये स्कूल, स्टूडेंट्स को मिलेगी कई तरह की आधुनिक सुविधाएं

why does happens lightning in Sky what is its reason know the all details

बिजली से ऐसे करें बचाव

बिजली के चमकने पर घर के अंदर बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहना चाहिए। इसके साथ ही टेलीफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। दरवाजों और खिड़कियों को बंद कर देना चाहिए। बरामदे और छत पर नहीं जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट के साथ प्रभु श्रीराम के करेंगे दर्शन , शिवरीनारायण के बेर विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, कारी लड्डू, अनरसा और सीताफल भांचा राम को करेंगे भेंट 

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment