विधानसभा सत्र में विपक्ष के पास इस बार मुद्दों की कमी नहीं है। बलौदा बाजार हिंसा के साथ-साथ विपक्ष अवैध शराब की बिक्री, खाद-बीज की कमी और नक्सली हिंसा जैसे मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना रहा है। बता दें कि पिछले सत्र में सरकार ने कई मामलों में जांच की घोषणा की थी उन जांच रिपोर्टों को लेकर भी विपक्ष सरकार पर हमलावर हो सकता है।
सत्ता पक्ष ने भी की तैयारी
वहीं, दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने भी अपने तैयारी तेज कर दी है। बलौदा बाजार हिंसा में बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। सत्ता पक्ष भूपेश बघेल के कार्यकाल के जरिए विपक्ष पर हमले की रणनीति बना रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह सत्र हंगामेदार हो सकता है। इस सत्र में सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के लिए भी चुनौतियां हैं।
सवाल पूछने में बीजेपी विधायक आगे
नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा में सवाल पूछने में बीजेपी के विधायक आगे हैं। पिछले विधानसभा सत्र में बीजेपी के 12 से अधिक विधायकों ने करीब 76-76 सवाल किए थे। इन विधायकों के सवाल पर सरकार ने कई मुद्दों पर जांच की घोषणा की थी। सबसे ज्यादा सवाल पूछने वाले विधायकों में धर्मलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, भोला राम साहू समेत कई विधायक थे।
Author: Anash Raza
Post Views: 7