यदि आप भी Telegram इस्तेमाल करते हैं और आप किसी टेलीग्राम चैनल के मालिक हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। अब Telegram से आपकी मोटी कमाई होने वाली है। कंपनी के बड़े अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है। कंपनी एड रेवेन्यू चैनल के ऑनर के साथ शेयर करने की प्लानिंग की है। आइए जानते हैं कंपनी का पूरा प्लान…
ब्लॉकचेन में होगी कमाई
रिपोर्ट के मुताबिक Telegram के चैनल के मालिकों की कमाई अब विज्ञापन से होगी। कंपनी उनके साथ विज्ञापन से होने वाली कमाई का करीब 50 फीसदी हिस्सा शेयर करेगी। कंपनी ने इसे रिवॉर्ड नाम दिया है और यह रिवॉर्ड Toncoin की ओर से TON ब्लॉकचेन के रूप में मिलेगी। इसकी शुरुआत आज यानी 1 मार्च 2024 से हो गई है।
टेलीग्राम ब्रॉडकास्ट चैनल का व्यूज 1 ट्रिलियन के पार
एक रिपोर्ट के मुताबिक Telegram के ब्रॉडकास्ट चैनल का मासिक व्यूज 1 ट्रिलियन के पार पहुंच गया है, हालांकि इनमें से केवल 10 फीसदी व्यूज ही मोनेटाइज हैं जिन पर टेलीग्राम एड देखने को मिलते हैं। मार्च 2024 से टेलीग्राम एड को सभी तरह के विज्ञापनदाताओं के लिए लॉन्च कर दिया गया है। टेलीग्राम विज्ञापन करीब 100 नए देशों में लॉन्च हुआ है। इसकी घोषणा टेलीग्राम के सीईओ पावेल दुरोव ने की है।
टनक्वाइन की कीमत में इजाफा
टेलीग्राम की इस घोषणा के बाद Toncoin टोकन की कीमत में करीब 40 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है जिसके बाद इसकी कीमत करीब 2.64 डॉलर यानी करीब 218 रुपये प्रति क्वाइन पहुंच गई थी। टेलीग्राम ने अभी तक चैनल को मोनेटाइज करने का कोई मानक तय नहीं किया है।