मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बीच भाजपा ने 2018 से बेहतर प्रदर्शन किया है। विधानसभा चुनाव में 48.62 प्रतिशत वोट शेयर भाजपा को प्राप्त हुआ है, और इसे 2024 के लोकसभा चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक पर लेकर जाना जा रहा है।
बूथ स्तर से लेकर प्रदेश पदाधिकारी तक, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नमो एप से जुड़कर विकसित भारत एंबसेडर बन रहे हैं और 100 डेज चैलेंज लेने का लक्ष्य रख रहे हैं।
पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव और हर बूथ पर जाकर जनता से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं। प्रदेश के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता नमो एप से जुड़कर प्रोफाइल अपडेट कर रहे हैं। हर बूथ को जीतने का लक्ष्य लेकर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं।
मतदाता वंदन, कार्यकर्ता अभिनंदन- पीएम मोदी का धन्यवाद
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले ऐतिहासिक विजय को लेकर प्रदेश पदाधिकारी बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया। जिसमें पार्टी के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी ने कहा कि यह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व, मध्य प्रदेश के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, सुशासन, विकास, गरीब कल्याण के कार्य, महिला, युवा, किसान और गरीबों के लिए भाजपा की कल्याणकारी नीतियां, सभी वर्गो का भाजपा के प्रति विश्वास ही है जो मध्यप्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को अब तक का सबसे सर्वाधिक मत देकर प्रचंड बहुमत से जिताया है। इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धन्यवाद और कोटि-कोटि आभार।
कम से कम एक हजार व्यक्तियों को पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ दिलाएं-सुनील बंसल
लघु कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री सुनील बंसल ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक हजार लोगों को लाभ दिलाएं। इस योजना में 18 वर्ग शामिल किए गए हैं। विधानसभा स्तर पर पार्टी एक समिति बनाएं और वह समिति गांव-गांव जाकर इस योजना के पात्र व्यक्तियों से संपर्क कर पोर्टल पर उनका नामांकन कराएं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना के लिए 13 हजार करोड़ का बजट रखा है। लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। करीब दो माह बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता प्राथमिकता के साथ यह कार्य करें। जिला स्तर पर पात्र हितग्राहियों का सत्यापन कराने में सहयोग कर उन्हें योजना का लाभ दिलाएं।
जनता को बताएं संकल्प-पत्र के हर वादे को पूरा करेगी भाजपा सरकार -डॉ मोहन यादव
प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जो संकल्प-पत्र जारी किया है, उसके हर वादे को पूरा किया जाएगा। पांच वर्ष के लिए सरकार बनी है, पांच वर्ष के अंदर सभी वादे पूरे कर लिए जाएंगे, यह बात भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर बताएं। सरकार जनवरी से रजिस्ट्री के बाद अपने आप नामांतरण की व्यवस्था लागू कर रही है, इससे जनता को नामांतरण के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और शासन व्यवस्था में और सुचिता आएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को और प्रभावी तरीके से लागू करके हर जिले में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोलने के साथ छात्रों के दस्तावेजों के लिए डिजी लॉकर की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान रामलला विराजमान होंगे, इसके लिए राज्य सरकार 21 जनवरी से ही अयोध्या जाने वाले प्रदेशवासियों पर राज्य की सीमाओं पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन करेगी।
संगठन की ताकत से जीता विधानसभा चुनाव- विष्णुदत्त शर्मा
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह जी के कुशल रणनीति तथा संगठन की ताकत से विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल हुई है। लोकसभा चुनाव में सभी 29 सीटों को भी जीतकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे, उनके हाथ मजबूत करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा ने इतिहास रचा है और 48.62 प्रतिशत वोट हासिल करके 163 सीटें जीती हैं। 101 विधानसभाओं में तो 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट हासिल किए। इतना वोट प्रतिशत पहले किसी पार्टी को प्रदेश में नहीं मिला।
प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी, हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी देश में हर गारंटी के पूरे होने की गारंटी है। इस बात को लोगों ने विधानसभा चुनाव के दौरान माना क्योंकि ‘एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी’ है। केंद्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याण सहित अन्य योजनाओं का लोगों को फायदा मिला। यही कारण है कि विपक्षी दल ने खूब झूठा प्रचार किया, लेकिन लोगों ने उसे स्वीकार नहीं किया। मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी भाजपा ने संगठन की ताकत से शानदार सफलता हासिल की।