Explore

Search

January 6, 2025 3:44 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

अमृत भारत योजना के तहत देश भर के  रेलवे स्टेशनों के तथाकथित कायाकल्प करने की मोदी सरकार का दावा देश की जनता के साथ छलावा-यू डी. मिंज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email
 नई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और अमृत भारत योजना के तहत देश भर के  रेलवे स्टेशनों के तथाकथित कायाकल्प करने की मोदी सरकार का दावा देश की जनता के साथ छलावा है। उपरोक्त बातें पूर्व विधायक यू डी. मिंज ने कही उन्होंने कहा कि  कि मोदी सरकार यात्री रेल और रेल सुविधाओं को बंद करने का षड़यंत्र कर रही है देश भर में यात्री गाड़ियां बंद की जा रही है, यात्री गाड़िया अचानक रद्द कर दी जाती है, यात्री गाड़ियां घंटों नहीं दो-दो दिन लेट चल रही है ऐसे में रेलवे स्टेशनों को सुंदर और चमकीले बनाने से क्या होग? जब रेलवे से आम आदमी को मिलने वाली सुविधा ही समाप्त कर दी जायेगी तो लोगों को अपने शहरों के रेलवे स्टेशनों की सुंदरता से क्या फायदा होगा? उन्होंने कहा कि सुदूर अंचल में जहाँ वर्षो पुरानी रेल की मांग जशपुर क्षेत्र की आदिवासी जनता की है वहाँ के लिए केंद्र सरकार कुछ ध्यान नहीं दे रही है चुनाव के पूर्व क्षेत्र की पूर्व सांसद गोमती साय ने जनता से बड़े बड़े वादे किये की रेल लाइन का सर्वे हो रहा है जल्द रेल लाइन की शुरुआत होगी लेकिन इस दिशा में केंद्र की मोदी सरकार का कोई भी अग्रिम करवाई दिखाई नहीं देती है उन्होंने कहा कि जशपुर जिले की जनता को अपेक्षा थी कि केंद्र के 10 साल की भाजपा सरकार में रेल लाने की दिशा में सार्थक कोशिश होगी पर यहाँ के सांसद ने बस ढ़ोल पीटा हकीकत में रेल लाने में असफल रहे इस बात को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और पूर्व सांसद गोमती साय को स्वीकार करना होगा जनता की मंशानुरूप रेल लाने में हमारे भाजपा के नेता फेल रहे है है पीएम मोदी बस रेलवे के निजीकरण की तैयारी में संचालित रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक बना कर अपने उद्योगपति मित्रों को सौंपने की तैयारी में लगे है          पूर्व विधायक यू. डी. मिंज ने  कहा कि रेलवे को लेकर मोदी सरकार की कार्य प्रणाली से ऐसा प्रतीत हो रहा मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सुविधा परिवहन के निजीकरण का षडयंत्र रच रही है। मोदी सरकार ने देश की सबसे विश्वसनीय नागरिक परिवहन सुविधा मानी जानी वाली रेल सुविधा को मजाक बनाकर रख दिया है। पहले से आने जाने की तैयारी का ट्रेन की टिकट आरक्षित कराए जनता के साथ धोखा मोदी सरकार कर रही है। बीते 8 माह से अधिक हो चुका है जब ट्रेनों को अचानक स्थगित कर दिया जा रहा है।           उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें रेलवे को नागरिकों की सुविधा के लिये चलाती थी मोदी सरकार कमाने के लिये जनता को लूटने के लिये इस्तेमाल कर रही। रेल्वे जनता को मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद कर दिया। वृद्ध, विकलांग, छात्रों की सुविधाये हटा दिया। रेल्वे स्टेशन पर टिकिट बिक्री बंद कर टिकिटों के दाम बढ़ा दिया गया। मोदी सरकार इतनी क्रूर और अमानवीय और गैर जिम्मेदार हो चुकी है कि एक्सप्रेस ट्रेनों को गंतव्य स्थान पहुंचने के पहले बीच रास्ते में रद्द कर घोषणा कर दिया जाता है कि ट्रेन आगे नहीं जायेगी। आजादी के पहले से रेल आम आदमी की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। मोदी सरकार ने इसको तबाह कर दिया है।       श्री मिंज ने कहा कि मोदी सरकार के मनमानी पर भाजपा के सांसद मौन रहकर आम जनता के पीड़ा को बढ़ाने में लगे हुए है। भाजपा के  सांसदों के निष्क्रियता का नुकसान छत्तीसगढ़ की जनता को उठाना पड़ रहा है छत्तीसगढ़ की जनता के परेशानियों में कभी भी भाजपा के सांसद जनता के पक्ष में खड़े नहीं हुए। बीते कुछ महीनों से 2600 से अधिक जो ट्रेन बंद हुई थी, जिस के चलते प्रदेश के ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अचानक ट्रेन रद्द कर दी जाती है महीनों पहले यात्रा के लिए आरक्षित टिकटों को रद्द कर दिया जाता है और लगातार मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में ट्रेनबंदी कर रही है। 8 माह में प्रदेश से चलने वाली और प्रदेश से गुजरने वाली लगभग 800 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है ट्रेन यात्री हताश और परेशान है। हकीकत में भाजपा के सांसद एक जनप्रतिनिधि तो होने का दायित्व का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं रेल मंत्रालय के मनमानी पर हां में हां मिलाते हैं और रेल मंत्रालय के द्वारा की जा रही है गुमराह वाली बयानबाजी पर समर्थन करते हैं।
Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment