राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले की डोंगरगढ़ पुलिस को मानव तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. दोनों में एक आरोपी ने नाबालिग पीड़िता को तीन लाख में बेचा था. दरअसल ये पूरा मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां शिकायतकर्ता ने डोंगरगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया.
राजस्थान में मिली पीड़िता की लोकेशन
इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. फिर पूरे मामले की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान सायबर सेल की मदद से पीड़िता की मोबाइल लोकेशन राजस्थान में मिली. इसके बाद पुलिस टीम को राजस्थान रवाना किया गया. राजस्थान में पुलिस ने पीड़िता को आरोपी सूखाराम ठूगेर के कब्जे से सकुशल बरामद किया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया.
डोंगरगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी प्रेमाराम गोदरा पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा था. उसे भी डोंगरगढ़ पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डोंगरगढ़ एसडीओपी आशिष कुंजाम ने बताया कि आरोपी प्रेमाराम पीड़िता को सोशल मीडिया के माध्यम से सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे राजस्थान ले गया. डोंगरगढ़ एसडीओपी आशिष कुंजाम ने बताया कि आरोपी प्रेमाराम ने राजस्थान में पीड़िता के साथ रेप किया और उसे तीन लाख रुपये में सुखाराम को बेच दिया. इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी प्रेमाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.