आज दिनांक 6 – 8 -24 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजौर के शाला प्रांगण में संकुल स्तरीय पालक शिक्षा मेगा बैठक का विशाल आयोजन किया गया । जिसमें पालक व शिक्षकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात श्रीफल व पुष्प गुच्छ से अतिथियों व पालकों का स्वागत किया गया ।प्रथम वक्ता के रूप में संकुल प्राचार्य हेमलता पांडे द्वारा शिक्षा के अधिकार के नियम व योजनाओं को समझाया गया। परिहार सर के द्वारा शिक्षकों व पालकों से संवाद करते हुए मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 12 बिंदुओं पर चर्चा करना था:-:-▪️मेरा कोना ▪️छात्र दिनचर्या बच्चे ने आज क्या सीखा▪️बच्चा बोलेगा बेझिझक▪️बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा▪️पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना▪️बस्ता विहीन शनिवार▪️विद्यार्थियों के आयु/कक्षानुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी▪️ जाति/आय/निवास प्रमाण-पत्र▪️ न्यौता भोज▪️ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा▪️
विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना 1. दीक्षा एप्प 2. ई-जादुई पिटारा 3. डिजिटल लाइब्रेरी▪️अन्य आवश्यक चर्चा के बिन्दु.. 1. किचन गार्डन 2. अंगना म शिक्षा 3. NEP 2020 पर आधारित शिक्षा सप्ताह आयोजन 4. बालवाड़ी
नवीन कन्या महाविद्यालय की मनोवैज्ञानिक ललिता साहू ने बच्चों की मन: स्थिति को माताओंं एवं शिक्षकों को समझने के लिए कहा । सुशील मिश्रा द्वारा बच्चों को खेलकूद पर ध्यान देने के लिए कहा गया।नायब तहसीलदार व नोडल अधिकारी नेहा विश्वकर्मा ने बच्चों को मोबाइल से दूरी बनाने की बात कही। बहतराई प्राचार्य स्मिता चोपड़े द्वारा छात्रों को नियमित स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि राकेश वर्मा,SMDC के अध्यक्ष ज्योति साहू , बलदाऊ कश्यप,उत्तम लास्कर, लक्ष्मी साहू ,सुभाष त्रिपाठी, ममता साहू, प्रियंका चौबे, अश्वनी वैष्णव,सरोजिनी साहू ,तुलाराम भास्कर, रचना परिहार, आकाश शर्मा, आशीष मिश्रा, अनिल सोनी ,रामबाई चौधरी व समस्त संकुल बिजौर परिवार उपस्थित थे। मंच संचालन श्री योगेश पांडे एवं आभार प्रदर्शन श्री मनोज सिंह ठाकुर संकुल समन्वयक द्वारा किया गया।