रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोंदवारा स्थित Sleep pro कंपनी की गद्दा गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। इस भीषण आग में 2 लोगों की जलकर मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम की टीम मौजूद है। फैक्टी में लगी आग पर फायर ब्रिगेड की 5 से 6 गाड़ियों ने काबू पा लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के बसंत विहार इलाके में स्लिप प्रो गद्दा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। आगजनी के वक्त 7 कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद थे। इस हादसे में दो महिला कर्मचारियों की मौत हो गई है और पांच कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकाले गए हैं। पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और जांच में जुटे हुए हैं।