धनतेरस और दिवाली पर फूलों के बाजार भी चमक गया है। विभिन्न प्रांतों के अलावा नेपाल तक यहां से फूल भेजे जा रहे हैं। कारोबारियों की मानें तो धनतेरस और दीपावली पर पांच करोड़ गेंदे की माला की बिक्री होगी। इस बार सिर्फ फूल व माला का 50 करोड़ के करोबार होने का अनुमान है।
इस बार जिले में गेंदे का उत्पादन बढ़ा है। थोक कारोबारी पूर्वांचल के अलावा मध्य प्रदेश के रीवां, सतना, जबलपुर, कटनी, बिहार के बक्सर, भभुआ आदि जिलों के अलावा नेपाल तक गेंदे की माला भेज रहे हैं। गेंदे की माला 13 से 1500 रुपये सैकड़ा बिक रही है। कारोबारी संतोष पाल व जेपी यादव ने बताया कि त्योहार पर 40 फीसदी फूलों की मांग बढ़ गई है। बृहस्पतिवार से इसमें और तेजी आएगी। कमल के फूल कोलकाता के मंगाए गए हैं। कारोबारी फिरोज विश्वास ने बताया कि कोलकाता से एक लाख से अधिक कमल के फूल मंगाए गए हैं।