रायपुर। रायपुर में रिंग रोड उद्योग भवन के पास बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। 2 ट्रक और 3 कार आपस में भिड़ गई। टक्कर दो ट्रक के बीच आने के कारण एक कार पिचक गई। हालांकि, हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। लेकिन रिंग रोड़ में लंबा जाम लगा गया। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने जाम क्लियर करवाया। टक्कर लगते ही कार के एयर बैग खुल गए, जिस वजह से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। दुर्घटना के बाद रिंग रोड में लंबा जाम लगा रहा। मंत्री, सांसद भी जाम में फसे रहे।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक ट्रक पचपेड़ी नाका की ओर से रहा था। जिसने एक सफेद रंग की कार को हल्की ठोकर मार दी। जिससे अनियंत्रित होकर सफेद कार दूसरी कार से जा टकराई। इसी बीच कार में टक्कर लगने से ट्रक ड्राइवर का ध्यान भटका और ट्रक के आगे चल रही एक और कार को पीछे से ठोकर मारी दी।