पीएम मोदी 8 अप्रैल को बस्तर और अमित शाह की 6 अप्रैल को कवर्धा में होगी आम सभा
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना के महेशपुर इलाके में दो अलग-अलग घटनाओं ने शुक्रवार की भोर एक यात्री बस और एक ट्रक में आग लग गई। संयोग अच्छा था कि बस में सवार 70 यात्रियों को मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं, ट्रक में लदे हुए लगभग 15 लाख रुपये अंडे नष्ट हो गए। दोनों ही वाहनों में आग लगने की वजह प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट बताई गई है।
झारखंड के दुमका से बस 70 दर्शनार्थी लेकर अयोध्या होते हुए वाराणसी आ रही थी। भोर में लगभग तीन बजे महेशपुर के पास चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में आग लगी देख समीप ही मौजूद पुलिस कर्मियों ने ओवरटेक कर उसे रुकवाया। इसके बाद बस में सो रहे सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया। इस दौरान महेशपुर में वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद आवागमन शुरू कराया गया। इसके थोड़ी देर बाद महेशपुर इलाके में ही एक ट्रक में आग लग गई। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक उसमें लदे अंडे नष्ट हो चुके थे।