Explore

Search

January 19, 2025 3:22 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एम एस केशरी पब्लिकेशन दो दिवसीय काव्यगोष्ठी आयोजित किया गया

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मुजफ्फरपुर बिहार की साहित्यिक पब्लिकेशन “एम एस केशरी पब्लिकेशन” जिसकी संस्थापिका मुस्कान केशरी जी हैं। पब्लिकेशन द्वारा एकल पुस्तकें और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती हैं और हर माह दो दिवसीय काव्यगोष्ठी,जुगलबंदी,साक्षात्कार और कविता व विडियो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें देशभर के साहित्यकार सम्मिलित होते हैं और कार्यक्रम कों सफल बनाते हैं। दो दिवसीय काव्यगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देशभर के साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीणा अडवाणी और प्रीति केसरवानी जी, विशिष्ट अतिथि ऑक्टोपाईडर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक इंजी हिमांशु हर्ष जी मंच पर मौजूद रहे , कार्यक्रम का मंच संचालन मुस्कान केशरी व सरस्वती वंदना आनन्द कुमार मित्तल जी के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के आमंत्रित स्वर सीमा अग्रवाल साह,आनन्द कुमार मित्तल, रियाज खान, रिषभ सागर, डाॅ पंकज कुमार बर्मन, रंजना ,रमेश साहु,सनल कक्काड,विशाल जैन पवा, अरुण कुमार शुक्ल, डाॅ उर्मिला कुमारी साईप्रीत, ज्योति रानी, बलराम यादव देवरा, डाॅ योगिता सिंह हंसा, डाॅ शारदा प्रसाद दुबे, विमल फैरीदाबादी जी सम्मिलित हुए। इस बार की दो दिवसीय काव्यगोष्ठी बहुत ही बेहतरीन रही। सभी आमंत्रित स्वर को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। एम एस केशरी पब्लिकेशन की संस्थापिका मुस्कान केशरी जी सभी साहित्यकार का तहे दिल से धन्यवाद करती हैं। भाग लेने हेतु सम्पर्क करें : 6203124315

Asif Hassan
Author: Asif Hassan

Leave a Comment