Explore

Search
Close this search box.

Search

December 6, 2024 10:19 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

प्रदेश के दक्षिण भाग में हल्की बारिश,मामूली विवाद पर चाकूबाजी,राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक 29 नवंबर को, स्वर्णोत्सव समारोह

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरे अवदाब के कारण प्रदेश के जिलों का मौसम बदल रहा है और न्यायधानी सहित क्षेत्र में बदली का असर दिख रहा वहीं प्रदेश के दक्षिण भाग में कुद जगह हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम में बदलाव का असर 30 नवंबर तक प्रदेश के जिलों में रहने की संभावना है, इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी तथा सुबह कोहरा छाने की संभावना है. 28 नवंबर को बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश में सबसे कम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस अंबिकासपुर में रहा. ठंड जैसे-तैसे रफ्तार पकड़ रही थी कि बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बन जाने से मौसम में बदलाव हो रहा और ठंड का असर कम हो रहा. रायपुर मौसम केन्द्र के अनुसार दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित गहरा अवदाब बना है जिसकी तीव्रता अगले 12 घंटे में बढ़ने की संभावना है.

.बच्चे के लिए दवाई लाने कहा तो पत्नी को मारा चाकू

बिलासपुर. जिले में चाकूबाजी आम बात हो गई है. मामूली विवाद पर चाकूबाजी हो रही है. हालात यह है कि अब घरेलू बात पर चाकू चल रहा है. ऐसा ही एक मामला मंगला दीनदयाल कॉलोनी में सामने आया. पत्नी ने सिर्फ इतना कहा कि बीमार बच्चे के लिए दवा लेकर आ जाओ. यह सुनते ही पति ने मारपीट कर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मंगला क्षेत्र के दीनदयाल कॉलोनी निवासी तहजबीन (30 वर्ष) किराए के मकान में परिवार के साथ रहती है. महिला के बच्चे की तबीयत ठीक नहीं थी. इस पर सुबह 9.30 बजे महिला ने अपने पति इस्त्राईल मंसूरी से कहा कि बच्चे के लिए दवाई लाना है. इस पर पति ने गाली-गलौज शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर पति ने पत्नी से मारपीट की. वहीं चाकू से उस पर हमला कर दिया. इससे पत्नी के हाथ व हथेली समेत अन्य स्थानों में चोट आई. पत्नी को जान से मारने की धमकी देकर पति मौके से चला गया.

सीएम करेंगे सड़क सुरक्षा की समीक्षा

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक 29 नवंबर को आयोजित की जाएगी. बैठक का आयोजन नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में दोपहर 2 बजे से होगा. राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में सड़क सुरक्षा परिदृश्य के संबंध में विस्तार से समीक्षा होगी. इनमें समग्र सड़क सुरक्षा परिदृश्य, पिछली बैठक के विभागवार निर्णय, अनुपालन तथा क्रियान्वयन और सड़क दुर्घटनाओं के कारण, नियंत्रण के उपाय, सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आदि विषयों पर भी चर्चा होगी.

राजधानी में आज

स्वर्णोत्सव समारोह

श्री सीताराम सेवा समिति श्री असंगानंद आश्रम, सन्यासी पारा स्थित श्री ललिता देवी मंदिर में सुबह 6.30 बजे सौभाग्य लक्ष्मी पूर्णकलश स्थापना, अष्ट लक्ष्मी कलश स्थापना, नवग्रह, गणपति पूजा, ललिता देवी चक्र अभिषेक, पूजा अर्चना, आरती, सुबह 9 बजे से गीता पाठ. सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक महात्माओं के प्रवचन, दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक भजन, श्री विष्णु – ललिता सहस्त्रनाम पारायण, शाम 4.30 बजे से 7 बजे तक महात्माओं के प्रवचन, लघु पूजा विजयघोष, मंत्र पुष्प, शांति पाठ, प्रसाद वितरण.

मैक फिएस्टा – 2024

महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज, समता कॉलोनी में ‘मैक फिएस्टा – 2024’ में कई स्पर्धाएं.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment