Explore

Search

January 13, 2025 7:59 am

LATEST NEWS
Lifestyle

तेंदुए ने युवक पर किया हमला, सिर और हाथ में आई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

गरियाबंद. जिले के बारूका गांव में आज आदमखोर तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर दिया है. जिससे युवक मनहरण यादव के सिर, नाक और हाथ में गंभीर चोटे आई है. घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में पहले भी तेंदुए के घूमने की घटनाएं सामने आई, लेकिन किसी इंसान पर हमले का ये पहला मामला है. घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

दरअसल, तेंदुए ने युवक पर गांव से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हमला किया है. इसी जगह पर वन विभाग ने दो साल पहले एक तेंदुए को जाल बिछाकर पकड़ था. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग से इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.

दहशत में ग्रामीण

गरियाबंद जिले में आये दिन तेंदुए का आतंक बढ़ते जा रहा है. बरसाती फाल, चिंगरापगार इसी बारूका गांव में स्थित है, जहां बरसात के दिनों में पर्यटक पहुंचते हैं. इस घटना के पहले भी ग्रामीणों ने वन विभाग को शिकायत की थी कि रात के समय तेंदुआ घरों में घुसकर छोटे बछिया, बछड़े, कुत्ता, बकरी तथा मुर्गियों को उठाकर ले जाते हैं. जिस जगह वन विभाग का चेकपोस्ट और बच्चों के स्कूल है, वहां भी तेंदुआ ने पहले पालतु पशुओं का शिकार किया था. युवक पर तेंदुआ के दिन दहाड़े हमले से ग्रामीणों में भय है.

जंगली जानवरों से सुरक्षा की मांग

बारूका गांव चारों तरफ जंगलों से घिरा हुआ है, जहां बरसात के दिनों में हाथियों का भी आतंक देखने को मिलता है. वहीं इंसान पर हमले का यह पहला मामला है, इससे ग्रामीण में दहशत का माहौल है. शासन प्रशासन से ग्रामीणों ने जंगली जानवरों से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment