रायपुर. नगरीय निकाय चुनाव के पहले बड़े पैमाने पर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. GAD की ओर से पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट में 60 अफसरों का नाम शामिल है. अब विभाग ने संशोधित आदेश जारी है. जिसमें 6 अफसरों का नाम शामिल है. संशोधित आदेश में अफसरों के वर्तमान और नविन पदस्थापना के स्थानों में परिवर्तन किया गया है. संशोधित आदेश में 2014 बैच के राप्रसे के अधिकारी घासीराम मरकाम को गरियाबंद जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद से नहीं हटाया गया है. गिरीश कुमार रामटेके को प्रबंधक, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर से सचिव, भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार मंडल, नवा रायपुर अटल नगर में पदस्थापना दी गई है. वहीं शशिकांत कुर्रे को कोरबा का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 5