Explore

Search

January 8, 2025 2:10 am

LATEST NEWS
Lifestyle

 गूगल पर दूसरे दिन भी सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला कीवर्ड लक्षद्वीप, PM मोदी ने किया था दौरा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप दौरे की तस्वीरें साझा की थीं। तबसे लगातार दूसरे दिन गूगल सर्च इंजन पर सबसे ज्यादा खोजे जाना वाला कीवर्ड लक्षद्वीप बना हुआ है। यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को पर्यटन स्थलों के बारे में घूमने की राय दी है और उसके बाद वहां घूमने वालों की बाढ़ आ जाती है।

पीएम मोदी ने 2021 में कोविड महामारी के बाद लोगों से कश्मीर में जबरवान की तलहटी में ट्यूलिप गार्डन घूमने के लिए कहा था, तो वहां पर्यटकों का तांता लग गया था। इसके अलावा, पीएम मोदी से प्रेरित होकर लोग केदारनाथ, काशी विश्वनाथ, महाकाल जैसे मंदिरों में भी पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप की यात्रा के दौरान स्नॉर्कलिंग की। उन्होंने स्नॉर्कलिंग से लेकर सफेद रेत पर चलने और समुद्र तट आराम करने की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में लक्षद्वीप की खूबसूरती देखकर घूमने के शौकीन ज्यादातर लोग अब वहां यात्रा की योजनाएं बनाते दिख रहे हैं।

पीएम मोदी की यात्रा ने ध्यान आकर्षित किया: जयशंकर
वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर कहा कि उनकी इस यात्रा ने लक्षद्वीप में पर्यटन की अपार संभावनाओं की ओर ध्यान आकर्षित किया है। जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, लक्षद्वीप का दौरा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यटन की अपार संभावनाओं की तरफ ध्यान आकर्षित किया है। यह हम सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। उम्मीद है ज्यादा से ज्यादा पर्यटक लक्षद्वीप की समृद्धि में योगदान देंगे। वे इसकी अनूठी संस्कृति और परंपराओं का भी अनुभव करेंगे।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment