Explore

Search

January 7, 2025 7:39 am

LATEST NEWS
Lifestyle

कवर्धा पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक शनकी आशिक को किया गिरफ्तार,सोशल मीडिया में वायरल किया था प्रेमिका का अश्लील वीडियो

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

छत्तीसगढ़ के कवर्धा पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक शनकी आशिक को गिरफ्तार किया है। उसके ऊपर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया में एक फेक आईडी बनाकर अपनी प्रेमिका का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रोड़ में उसका जुलूस निकाला है।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में रहने वाले नरेश ठाकुर से पहले उसका प्रेम संबंध था। उसके बाद किन्हीं कारणों से दोनों अलग हो गए। युवत‌ी ने बताया कि जिस समय दोनों रिलेशनशिप में थे उस वक्त‌ दोनों की वीडियो कॉल में बात होती थी। उन्ही दिनों की विडियो रिकार्डिंग को नरेश ने अपने पास रखा था। जिसे उसने ब्लैकमेल करने करते हुए परेशान करने का काम करता था। 

वीडियो और फोटो वायरल की दी थी धमकी

युवती ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया‌ है कि आरोपी  नरेश के द्वारा कई बार वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था। इन धमकियों के बाद नरेश ने इंस्टाग्राम में फेक आईडी बनाकर अश्लील वीडियो को अपलोड कर दिया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेश ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है।

मध्य प्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कवर्धा पुलिस ने उसे लोहरा से कोर्ट तक हथकड़ी पहना कर उसका जुलूस निकाला है। जहां पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है। इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment