Explore

Search

January 19, 2025 1:13 am

LATEST NEWS
Lifestyle

एकता क्लब जशपुर के गणेश पूजा उत्सव में 15 सितंबर के भव्य महाआरती में शामिल होंगे कौशल्या साय और विजय आदित्य सिँह जूदेव

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय और राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव जशपुर में एकता क्लब द्वारा महाराजा चौक स्थित विघ्नहर्ता गणेश भगवान के स्थापित पंडाल
में पूजा अर्चना एवम महाआरती में 15 सितंबर को शामिल होंगे

एकता क्लब के अध्यक्ष अभिनव सोनी ने बताया की समिति ने निर्णय के अनुसार की एकता क्लब गणेश पंडाल में पूजा अर्चना एवं महाआरती के लिए यशस्वी सीएम विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय एवं राजकुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव को आमंत्रित किया जाये जिसके बाद अतिथियों को निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार करते हुए 15 सितंबर को पूजा एवं महाआरती में शामिल होने की अनुमति दी है

एकता क्लब के सभी सदस्यों ने इसपर श्रीमती कौशल्या एवं जशपुर कुमार विजय आदित्य सिँह जूदेव का आभार जताया है और उनको धन्यवाद ज्ञापित किया है

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment