Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार सुबह एक एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई। रेल हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 25 यात्रियों के जख्मी होने की खबर है। कंचनजंघा एक्सप्रेस असम के सिलचर से कोलकाता के सियालदह जा रही थी, तभी न्यू जलपाईगुड़ी के पास रंगपानी स्टेशन पर एक मालगाड़ी ने तेज रफ्तार में उसे पीछे से टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि हादसे में कंचनजंघा एक्सप्रेस के दो से तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। घटनास्थल के वीडियो में मालगाड़ी के भी कई डिब्बे पटरी के आसपास बिखरे दिखाई दिए। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए बताया कि रेल मंत्री मौके पर रवाना हो चुके हैं।
UPDATES:
ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए। सियालदह के लिए 033-23508794, 033-23833326 और गुवाहाटी के लिए 03612731621, 03612731622 और 03612731623 पर संपर्क किया जा सकता है।
पीएम मोदी ने रेल हादसे पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X पोस्ट में लिखा- रेल दुर्घटना दुखद है। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से चर्चा कर हालात का जायजा लिया है। बचाव अभियान जारी है और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
अभी कई यात्रियों के अंदर फंसे होने की आशंका है। कुछ डिब्बों को गैस कटर से काटकर यात्रियों को बाहर निकालने की तैयारी की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि रेलगाड़ी को टक्कर मारने वाली मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ा था। एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं। रिलीफ ट्रेन मौके पर रवाना की गई।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने हादसे पर दुख जताया है और कहा कि रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
.
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री ने बताया कि जब ट्रेन की चपेट में आया तो मैं बी1 कोच में सफर कर रहा था। मुझे बचा लिया गया है, मेरे सिर पर चोट आई है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पोस्ट में हादसे की जानकारी साझा की। उन्होंने बचाव कार्य के लिए डॉक्टरों और आपदा प्रतिक्रिया टीमों को घटनास्थल पर पहुंचने की बात कही है।
युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी: CM ममता
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा टीमें रवाना हो गई हैं। राहत-बचाव और मेडिकल हेल्प के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई।
कई यात्री डिब्बों में फंसे, आला अफसर मौके पर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी है। कई डिब्बे पटरी से उतर गए और दो कोच बुरी तरह से चकनाचूर हो गए। एक डिब्बा हवा में लटक गया। हादसे में कई यात्रियों के गंभीर रूप से जख्मी होने की आशंका है। रेलवे के आला अधिकारी और डॉक्टर्स की टीम मौके पर मौजूद हैं।