Explore

Search

January 8, 2025 11:31 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

इन राज्यों में आज बारिश से बढ़ेगी कनकनी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

दिसंबर में देशभर में प्रलयंकारी ठंड के दिन देखने को मिल सकते हैं. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में लोगों को अभूतपूर्व ठंड का सामना करना पड़ रहा है. तापमान गिरने पर घना कोहरा छा जाता है। इस बीच आईएमडी ने आज कई राज्यों में बारिश का अनुमान जताया है.

आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आज हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 23 डिग्री तक गिरने की संभावना है.

मौसम में बदलाव के साथ ही यूपी में घना कोहरा भी दिखने लगा है. संयोग से, मेरठ और अलीगढ़ जैसे कुछ शहरों में घना कोहरा और ठंडी लहरें चलीं। वहीं, बिहार राज्य पर नजर डालें तो कुछ शहरों में तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. इसके चलते अगले 4 दिनों में ठंड में कमी आ सकती है। हालांकि, घना कोहरा रहेगा, जिससे दृश्यता भी सीमित रहेगी।
हिमाचल के विभिन्न शहरों में ठंड के कारण पीने का पानी तक जम गया है. लाहौल घाटी में ठंड के कारण पेयजल पाइपें जम गईं. इसलिए ग्रामीणों को कई मीटर दूर से पानी पीना पड़ता है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment