जशपुर आज विकास खंड-बगीचा के संकुल केंद्र बगडोल केअंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बगडोल तथा शासकीय प्राथमिक शाला बगडोल में शाला प्रवेश उत्सव सह न्योता भोज का आयोजन किया गया। जिसमे संयुक्त संचालक सरगुजा संजय गुप्ता ,विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा मनी राम यादव , ए बी ई ओ टोप्पो , एस एम सी अध्य्क्ष तथा सदस्य आदि सम्मिलित हुए,।
संयुक्त संचालन श्री गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती के सन्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,साथ ही स्वयं द्वारा ही नवप्रवेशी बच्चो को पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
संयुक्त संचालक द्वारा बच्चो को शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराया गया।
शाला प्रवेश उत्सव तथा गणवेश वितरण के पश्चात न्योता भोज का आयोजन किया गया,जिसमे चावल,दाल , खीर,पूड़ी,केला,सेव,सलाद, पापड़ आदि खिलाया गया,उत्सव तथा न्योता भोजन से बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए।
शाला प्रवेश उत्सव तथा न्योता भोजन के आयोजन में प्रधान पाठक सुनीता दुबे, शिक्षक श्रीमती प्रीति दुबे, शिक्षक किशन नायक का प्रमुख योगदान रहा।