जशपुरनगर| संयुक्त संचालक शिक्षा सरगुजा संभाग हेमन्त उपाध्याय शुक्रवार को मनोरा विकासखंड के ज्योति कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घाघरा में समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सर्व प्राचार्य शासकीय, हायर सेकेण्डरी व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के अधीक्षकों की जिला स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक लिया ।
इस बैठक में डीएमसी, बीईओ, एबीईओ, बीआरसी व सभी हाई और हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्य निर्धारित स्थान पर बैठक में उपस्थित हुए।
इस बैठक में जेडी ने बोर्ड परीक्षा में सौ फीसदी परीक्षा परिणाम एवं परख परीक्षा की तैयारी के साथ ही मॉनिटरिंग सिस्टम और विद्यालय प्रबंधन पर भी समीक्षा किया ।