Explore

Search

January 7, 2025 7:21 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जशपुर पुलिस ने नागरिकों को भय मुक्त होकर 07 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का दिया संदेश, अर्द्धसैनिक बलों के साथ निकाला फ्लैग मार्च

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुरनगर:- लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिले में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु प्रशासन एवं पुलिस की तैयारियां पूर्ण है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्षन में निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु स्थैतिक निगरानी दल, उड़नदस्ता के साथ प्रशासन व पुलिस अधिकारीगण लगातार राजनैतिक दलों के प्रचार-प्रसार सामग्रियों एवं अवैध मादक मदार्थों के परिवहन पर निगाह रखी जा रही है। सोशल मीडिया निगरानी सेल द्वारा व्हाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर जैसे मीडिया प्लेटफार्म की नियमित माॅनिटरींग की जा रही है। भड़काऊ पोस्ट, साम्प्रदायिक माहौल खराब करने वाले सामग्री की भी निगरानी की जा रही है। चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जिले में अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों आ गई है, जिनके ठहरने हेतु अलग-अलग थानाक्षेत्र में व्यवस्था की गई है। इसी तारतम्य में सुरक्षा का बोध कराने के उद्देष्य से कलेक्टर जशपुर रवि मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन पर आज जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना/चौकी प्रभारियों ने अर्धसैनिक बल के जवानों ने साथ शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च दौरान नागरिकों को भय मुक्त होकर मतदान दिवस 07 मई को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। आमजन चुनाव प्रभावित करने वाले, उत्पात मचाने वाले एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियों के संबंध में सूचना पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर-9479193699 पर 24 घंटे दे सकते हैं। पुलिस द्वारा क्षेत्र का लगातार पेट्रोलिंग/भ्रमण किया जा रहा है, अवैध गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है तो कठोर कार्यवाही की जायेगी, अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों की जानकारी तत्काल देने हेतु कहा गया ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके। कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करें, प्रषासन का साथ देने हेतु कहा गया। जिले में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने जिला प्रशासन, पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध व तत्पर है।

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment