Explore

Search
Close this search box.

Search

October 9, 2024 9:12 am

LATEST NEWS
Lifestyle

जशपुर कलेक्टर और एसपी ने लिया संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस : गौवंशो की रक्षा हेतु जारी रहेगा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

जशपुर : ऑपरेशन शंखनाद की सफलता के बाद 43 वाहनों को राजसात किए जाने मामले में जशपुर कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन लोदाम थाना में किया,इस दौरान भविष्य में भी तेजी से गौतस्करों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रखने का बात एसपी ने किया है,वहीं कलेक्टर ने उक्त कार्यवाही में मिले सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दिया है।

ज्ञात हो की जशपुर जिला में गौतस्करों पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है।इस क्रम में छत्तीसगढ़ से झारखण्ड की ओर बूचड़खाना के लिए अवैध रूप से परिवहित किये जा रहे 10 प्रकरण में 13 मवेशी वाहन पर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 के तहत की गई कार्यवाही राजसात की कार्यवाही की गई है।उक्त कार्यवाही जशपुर पुलिस एवं जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में राजसात किये जा रहे वाहनों से गौ तस्करों के आर्थिक प्रतिष्ठानों पर बड़ा प्रहार है। उक्ताशय की जानकारी देते हुवे जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि माह-जनवरी/2024 से अब तक कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 443 गौ-वंशों को मुक्त कराया गया है। गौ-तस्करी में सर्वाधिक थाना-लोदाम द्वारा 15 वाहन, थाना कांसाबेल 01 वाहन, थाना कुनकुरी 02 वाहन, थाना तुमला 02 वाहन, चौकी मनोरा 01 वाहन, थाना नारायणपुर 01 वाहन एवं वर्ष 2023 में चौकी दोकड़ा द्वारा 02 वाहन, थाना पत्थलगांव 01 वाहन, वर्ष 2019 में थाना कुनकुरी 01 कुल 26 वाहन जप्त किया गया एवं राजसात हेतु प्रतिवेदन कलेक्टर जिला-जशपुर को भेजा गया। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर 10 प्रकरण में 13 वाहनों पर राजसात की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला-जशपुर द्वारा आदेश पारित किया गया।

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में माह जनवरी 2024 से अब तक गौ-तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर कुल 36 प्रकरणों में 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर 431 गौवंशो को तस्करी होने से बचाया गया। गौ तस्करों द्वारा तस्करी करने में पीकअप वाहन एवं ट्रक का प्रयोग करते है। इस दौरान लगातार पुलिस कार्यवाही में तस्करों से कुल 26 वाहन को जप्त किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 02 से 2.5 करोड़ लगाया गया है। अधिकतर वाहन झारखण्ड रजिस्ट्रेशन का होना पाया गया है। ऑपरेशन शंखनाद अभियान दिनांक 07.08.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर एवं लगभग 125 अधिकारी/कर्मचारी द्वारा सांईटांगरटोली में ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान 10 तस्कर गिरफ्तार एवं 67 गौवंश को मुक्त कराया गया एवं जप्त वाहनों को राजसात की कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रेषित किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर के प्रतिवेदन पर 10 प्रकरणों में 13 वाहनों की राजसात की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के द्वारा निम्नानुसार की जाकर नीलामी की राशि शासकीय खजाने में जमा कराने हेतु आदेशित किया गया है।

पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर के द्वारा समस्त थाना/चौकी को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि इस प्रकार के अवैध गतिविधि में सम्मिलित व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करें एवं उक्त कार्य में लगे व्यक्त्यिों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी। जिला पुलिस के दबाव से पुराने मामले में फरार गौ तस्कर स्वयं न्यायालय में समर्पण करने लगे है अबतक 07 गौ तस्कर माननीय न्यायालय में समर्पण कर चुके है। आगे भी गौ तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही व दबाव देकर निरंतर जारी रहेगा।

ऑपरेशन शंखनाद पर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने पुलिस प्रशासन को बधाई दिया और कहा कि 43 लोगों पर कार्यवाही सराहनीय है,इससे तस्करों पर अंकुश लगने और गौवंश की रक्षा का सकारात्मक मेसेज जा रहा है।पकड़े गए गौवंसो के देखभाल और उचित इंतजाम के लिए रणनीति तैयार की जा रही है।भविष्य में भी तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगा ।

कलेक्टर जिला जशपुर द्वारा राजसात की गई जप्त वाहनों की सूची:-

(1) ट्रक क्रमांक JHO1EP/9416

(2) पिकअप वाहन क्रमांक JHOIEV/4710 (4) पिकअप वाहन कमांक JH01EV/4710

(3) टाटा सुमो क्रमांक JH08A/7899

(6) पिकअप बाहन क्रमांक JHOIET/1547

(5) पिकअप वाहन क्रमांक JH01FR/2481

(7) पिकअप वाहन क्रमांक JH01FF/4925

(8) पिकअप वाहन क्रमांक JH19E/7804 (10) पिकअप वाहन क्रमांक JH0IFE/9799

(9) पिकअप वाहन क्रमांक JH031/9806

(11) पिकअप वाहन क्रमांक JH01FR/2481

(12) पिकअप वाहन कमांक JH01FJ/2568

(13) पिकअप वाहन क्रमांक JH19E/7954

Amit Soni
Author: Amit Soni

Leave a Comment