केंद्रीय राज्य मंत्री ऊर्जा एवं भारी उद्योग श्री कृष्ण पाल गुर्जर ने विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका जनमन का अवलोकन किया। गुर्जर ने विषयवस्तु की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने जिन योजनाओं को लागू किया, जनकल्याण के लिए जो काम किये गये, उन्हें इस पत्रिका में सारगर्भित ढंग से सहेजा गया है। शासन की योजनाओं की जानकारी के साथ साथ इन योजनाओं के जरिये नागरिकों के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों को यह पत्रिका सुंदरता से प्रस्तुत कर रही है। उल्लेखनीय है कि गुर्जर रायगढ़ के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में शामिल होने दिल्ली से पहुंचे थे।
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 6