भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने ‘स्पेडेक्स’ मिशन के तहत उपग्रहों के ऐतिहासिक ‘डॉकिंग’ परीक्षण का वीडियो जारी किया है। बता दें कि भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला दुनिया का केवल चौथा देश है। अंतरिक्ष जगत की ही एक अन्य अहम घटना में स्वदेशी अंतरिक्ष स्टार्टअप- दिगंतरा को ‘मिशन एससीओटी’ में सफलता मिली है। पीएम मोदी ने इसे महत्वपूर्ण योगदान बताया और टीम को बधाई दी।
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 9