Explore

Search

January 14, 2025 5:33 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन :2007 बैच के 4 IPS अधिकारी DIG से IG , 011 बैच के 8 IPS SSP से DIG प्रमोट,2012 बैच के 7 IPS को सेलेक्शन ग्रेड मिला

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

मन को तरोताजा कर देगी हरी-भरी वादियों में बहने वाली नरहरा जलप्रपात

रायपुर। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन दिया है. 2007 बैच के IPS अधिकारी रामगोपाल गर्ग, दीपक कुमार झा, अभिषेक शांडिल्य और बालाजी राव सोमावार को DIG से IG प्रमोट किया गया है. इसके साथ ही केंद्रीय प्रतनियुक्ति पर रहने की वजह से जितेंद्र सिंह मीणा को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है।

वहीं 2011 बैच के 8 IPS अधिकारी संतोष कुमार सिंह, इंदिरा कल्याण ऐलेसेला, गोवर्धन राम ठाकुर, तिलक राम कोसीमा, प्रशांत कुमार ठाकुर, आजत शत्रु बहादुर और लाल उमेद सिंह को एसएसपी से डीआईजी प्रमोट किया गया है। 2012 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह, विवेक शुक्ला, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणि, राजेश कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू को सेलेक्शन ग्रेड मिला है।

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment