छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस कर्मियों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाते हुए एसपी रायपुर ने सभी पुलिस के जवानों को हैलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के निर्देश दिए है। रायपुर पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने जिला पुलिस बल के जवानों, अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रैफिक नियम का शख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार एसपी ने सभी को यह कहा है कि यदि ट्रैफिक नियम की अवहेलना करते हुए कोई भी कर्मचारी या फिर अधिकारी पाए गए तो उन पर विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने परवाना जारी करते हुए यह लिखा है कि सभी पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ-साथ जब भी वह दो पहिया वाहन चलाएं तो उस दौरान हेलमेट जरूर पहनें। इसके अलावा जब भी चार पहिया वाहन का इस्तेमाल करें तो सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। अगर वह इन नियमों का पालन नहीं करते हैं और पकड़े जाते हैं, तो उन पर चालानी कार्रवाई के साथ-साथ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
आदेश जारी करने की आखिर वजह क्या?
बता दे कि बीते दिनों रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने रायपुर में क्राइम को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली थी। इस बैठक में रायपुर शहर में ट्रैफिक नियमों को पालन करने के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इस विषय पर सोच विचार कर पाया गया है कि आम नागरिकों से पहले पुलिसकर्मियों को यातायात नियमों का पालन करवाना बेहद जरूरी है। ऐसा करने से आम नागरिकों और पुलिस के बीच आदर्श स्थापित करने में मदद मिलेगी।
जिसे लेकर एसपी संतोष सिंह ने कहा है कि यह बिल्कुल भी सही नहीं है कि खुद पुलिसकर्मी सड़क नियमों का पालन न करें। सबसे पहले पुलिस के जवानों और अधिकारियों को नियमों के पालन करने की जरूरत है। आम लोगों को नियमों का पालन करने के लिए खुद को आदर्श के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता है।