Explore

Search

January 6, 2025 3:12 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

लाइव फुटबॉल मैच दौरान एक खिलाड़ी पर आसमानी बिजली गिर गई, इंडोनेशियन फुटबॉलर की मौत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Indonesia Football Match Lightning Video: साउथ एशियन देश इंडोनेशिया से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां लाइव फुटबॉल मैच के दौरान एक खिलाड़ी पर आसमानी बिजली गिर गई. जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना शनिवार की है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है.

कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश; मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से न निकलें

जानकरी के मुताबिक यह मैच एफएलओ एफसी बांडुंग और एफबीआई सुबांग के बीच खेला जा रहा था. मृतक फुटबॉलर का नाम सेप्टेन रहारजा (30 साल) बताया जा रहा है.

टीचर बनने के लिए बदला नियम: अब 12वीं कक्षा तक पढ़ाने के लिए टीईटी जरूरी, उम्र भर मान्यता का भी सुझाव

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैच खराब मौसम में खेला जा रहा है और सभी खिलाड़ी खेल पर ध्यान दे रहे हैं. इसी दौरान सेप्टेन रहारजा पर बिजली गिर जाती है. जिससे वह उसी समय मैदान पर गिर जाते है. इस दौरान कुछ और खिलाड़ी खुद को बचाने के लिए झुक गए, जबकि कुछ सेप्टेन की ओर दौड़ने लगे. स्थानीय मीडिया, पीआरएफएम न्यूज के अनुसार, जब फुटबॉलर सेप्टेन रहारजा को अस्पताल ले जाया गया तब वह सांस ले रहा था, लेकिन गंभीर रूप से जलने के बाद उसकी मौत हो गई.

देखें दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो –

बीते 1 साल के दौरान यह ऐसा दूसरा मामला

गौरतलब है कि पिछले 1 साल में यह दूसरा मामला है जब किसी इंडोनेशियाई फुटबॉलर पर बिजली गिरी है. 2023 में पूर्वी जावा के बोजोनगोरो में एक युवा फुटबॉल खिलाड़ी भी बिजली की चपेट में आ गया था. 21 वर्षीय कैओ हेनरिक डी लीमा गोंकाल्वेस दक्षिणी राज्य पनाना में एक कप मैच में यूनियाओ जैइरेन्से के लिए खेल रहे थे. पिच पर गिरने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में चोटों के कारण उनका निधन हो गया.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment