Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 2:58 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

भारतीय टीम नव वर्ष में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए तैयार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

IND vs AFG 1st T20: पिछले वर्ष क्रिकेट विश्वकप की समाप्ति के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 मैचों की सीरीज में 4-1 से धूल चटाने के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 1-1 से सीरीज ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम नव वर्ष में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए तैयार है. भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG 1st T20I) के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच मोहाली (IS Bindra Stadium, Mohali) में गुरुवार, 11 जनवरी को खेला जाएगा. 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम अफगानिस्तान को पहले मैच में पटखनी देकर सीरीज की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगी. भारतीय प्रशंसकों को एक बार फिर रोहित और विराट कोहली (Virat Kohli) साथ में क्रीज पर खेलते हुए नजर आएंगे. दूसरी ओर, इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की कप्तानी में अफगानी टीम उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

बता दें कि, भारतीय टीम क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक अजेय रही है. दोनों टीमों ने आपस में अब तक कुल पांच टी20 मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने चार में जीत दर्ज की है. एक मैच बेनतीजा रहा है. आखिरी बार दोनों टीमें पिछले वर्ष हांगझोऊ में खेले गए एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के स्वर्ण पदक मुकाबले में आमने-सामने थी, जिसमें बारिश के चलते मैच का परिणाम नहीं निकल सका था. लेकिन, लीग मैच में अजेय रहने और रैंकिंग में वरीयता के आधार पर भारत को स्वर्ण पदक मिला.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment