Explore

Search

January 5, 2025 4:11 am

LATEST NEWS
Lifestyle

India Post Scam: आप भी हो सकते हैं शिकार, सरकार ने दी चेतावनी, कहा- इस मैसेज से रहें दूर

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

देश में हर दिन अलग-अलग तरह के फ्रॉड हो रहे हैं। आमतौर पर लोगों को शिकार बनाने के लिए सरकारी संस्था के नाम का इस्तेमाल किया जाता है। नए स्कैम में भी यही हो रहा है। अब इंडिया पोस्ट के नाम पर ठगी हो रही है और कई लोग इसके शिकार भी हो चुके हैं। इंडिया पोस्ट के नाम से लोगों के पास एक मैसेज आ रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनका कोई पार्सल आया है। मैसेज के साथ एक वेब लिंक भी शेयर किया जा रहा है।

क्या है इंडिया पोस्ट का SMS स्कैम?

दरअसल इंडिया पोस्ट के नाम से लोगों के पास एक मैसेज भेजा जा रहा है। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि उनका कोई पार्सल आया है और डिलीवरी के लिए एड्रेस की पुष्टि करनी होगी। मैसेज के साथ एक लिंक भी भेजा जा रहा है। लोगों से एड्रेस के बारे में 48 घंटों के अंदर जानकारी मांगी जा रही है।

मैसेज में कहा जा रहा है कि साथ में दिए गए लिंक पर क्लिक करके एड्रेस अपडेट करें। इस लिंक के जरिए लोगों के फोन में मैलवेयर डाला जा रहा है और उनकी निजी जानकारी ली जा रही है। इन डाटा के आधार पर लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है।

पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने किया अलर्ट

प्रेस इंफॉर्मेंशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए इस स्कैम के बारे में जानकारी दी है। पीआईबी ने कहा है कि इंडिया पोस्ट इस तरह का मैसेज नहीं भेजता है। यदि आपके पास भी ऐसा कोई मैसेज गया है तो लिंक पर क्लिक ना करें और मैसेज को डिलीट करें। यह एक फर्जी मैसेज है और इसके जरिए आपको शिकार बनाया जा सकता है।

Anash Raza
Author: Anash Raza

Leave a Comment