Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 8:55 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ, किसानों को दी बड़ी राहत, अब खरीदी केंद्रों में तत्काल मिलेगा 10 हजार रुपए

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य में समर्थन मूल्य पर किसानों से प्रदेशव्यापी धान खरीदी महापर्व का शुभारंभ बालोद जिले के भांठागांव (बी) धान खरीदी केन्द्र से किया. धान खरीदी की शुरुआत करने के साथ सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. अब धान खरीदी केंद्रों में तत्काल 10 हजार रुपए मिलेगा. किसानों की तत्कालीन अव्याश्यकताओं को देखते हुए साय सरकार ने अहम फैसला लिया है.

बता दें कि 14 नवम्बर से राज्य में किसानों से धान खरीदी की शुरूआत हो गई है, जो 31 जनवरी 2025 तक चलेगी. मुख्यमंत्री साय ने भांठागांव (बी) उपार्जन केन्द्र पहुंचने के बाद इलेक्ट्रॉनिक तौल एवं अन्य यंत्रों का पूजन और वहां उपस्थित किसानों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने किसानों को धान खरीदी महापर्व के शुभारंभ की शुभकामनाएं भी दी.

सहकारी बैंक मोहंदीपाट की नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में ग्राम भांठागांव के किसान भागबली ने कुल 148 क्विंटल और हरिराम ने 65 क्विंटल 20 किलो धान की बिक्री की. मुख्यमंत्री के समक्ष अपने धान की बिक्री का अवसर प्राप्त होने से किसान भागबली और हरिराम बहुत ही खुश नजर आ रहे थे. उक्त उपार्जन केन्द्र में 14 नवम्बर को धान खरीदी के लिए कुल 06 किसानों का टोकन काटा गया है. मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम मोहंदीपाट में 30 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित जिला सेवा सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा मर्यादित दुर्ग के नवीन शाखा भवन का लोकार्पण भी किया. मुख्यमंत्री साय ने इससे पूर्व छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. कार्यक्रम स्थल में मुख्यमंत्री ने शहीद बिरसा मुंडा एवं गहिरा गुरु के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

राज्य में धान खरीदी के लिए बनाए गए हैं 2,739 केंद्र

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य में पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 31 जनवरी 2025 तक होगी. किसानों को उनके द्वारा बेचे गए धान के एवज में राज्य शासन द्वारा 72 घंटे भीतर उनके बैंक खाते में भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. राज्य में धान खरीदी के लिए 2,739 केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस साल धान बेचने के लिए 27,01,109 पंजीकृत किसानों द्वारा बोये गए धान का कुल रकबा 34,51,729 हेक्टेयर है. पंजीकृत किसानों में 1,35,891 नये किसान हैं.

कार्यक्रम में सांसद भोजराज नाग, विधायक कुंवर सिंह निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, पूर्व विधायक बीरेंद्र साहू एवं राजेंद्र राय, कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरबंश मिरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि पवन साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर, कंवर समाज के जिला अध्यक्ष केश कुमार ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियो एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी, किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment