Explore

Search
Close this search box.

Search

December 6, 2024 10:04 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

नए आदेश में सात आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपने के साथ नई नियुक्ति प्रदान की गई

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर। साय सरकार ने एक बार फिर आईएएस अधिकारियों की पदस्थापना को लेकर आदेश जारी किया है. नए आदेश में सात आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपने के साथ नई नियुक्ति प्रदान की गई है. सीएमओ द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर आदेश की कॉपी पोस्ट की गई है.

आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला को संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण के अलावा अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त-सह-संचालक, स्वास्थ्य सेवायें के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर रिमिजियुस एक्का को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें के पद पर पदस्थ करते हुए विशेष सचिव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनके स्थान पर राजेन्द्र कटारा को बलरामपुर-रामानुजगंज कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा आईएएस डॉ. सजीव झा को संचालक पाठ्य पुस्तक निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. आईएएस दिव्या उमेश मिश्रा को संचालक राज्य शैक्षणिक एवं अनुसंधान परिषद और साक्षरता मिशन का अतिरिक्त प्रभार, जगदीश सोनकर को संचालक राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा मिशन के साथ ऋतुराज रघुवंशी बनाए गए संचालक तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार प्रशिक्षण नियुक्त किया गया है.

Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment