रायपुर। आचार संहिता लागू होने के पहले छत्तीसगढ़ में रिकार्ड तबादले हुए हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो सामान्य प्रशासन, पुलिस विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग आदि विभागों में सात दिनों के भीतर ही 500 से अधिक तबादले हुए हैं।रामनवमी पर रहेगा सार्वजनिक अवकाश
तबादलों की संख्या की रफ्तार का अंदाजा आचार संहिता लागू होने के दिन का लगाया जा सकता है, जिसमें 24 घंटे के भीतर 276 अधिकारी बदले गए। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। प्रदेश में वैसे तो प्रशासनिक सर्जरी की यह कवायद सरकार के गठन के बाद से जारी है, लेकिन बीते 15 दिनों में तबादलों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई,वहीं बीते एक हफ्ते में बड़े स्तर पर रोजाना सरकार की ओर से सूची जारी की गई।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव भी बदल दिए
राज्य सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी की कवायद में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव भी बदल दिए। इससे पहले सामान्य प्रशासन के सचिव पद पर डीडी सिंह जिम्मेदारी संभाग रहे थे। पूर्ववर्ती सरकार में भी उन्हें जिम्मेदारी मिली थी। भाजपा ने पी. अन्बलगन को सचिव बनाया। 9 मार्च को राज्य सरकार ने सामान्य प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया था।
उच्च शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू
परीक्षाओं के बीच 44 जिला शिक्षा अधिकारी बदले गए
बोर्ड परीक्षाओं के बीच 44 जिला शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण का आदेश भी चर्चा का विषय रहा। 13 मार्च को स्कूल शिक्षा विभाग ने इसका आदेश जारी किया था। इसमें प्रभारी प्राचार्य, प्राचार्य को डीईओ बनाया गया,वहीं लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाया गया।
वन सेवा अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
ईओडब्ल्यू-एसीबी के नए अधिकारी मिले
नवीन पदस्थापना के बीच ईओडब्ल्यू व एसीबी चीफ भी बदले गए व अमरेश मिश्रा को जिम्मेदारी मिली। 12 मार्च को इसका आदेश जारी किया गया। इससे पहले 11 मार्च को 91 पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) में अटैच करने का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया। ऐसा पहली बार हुआ जब कि प्रदेश के पुलिस जवानों को इतनी बड़ी तादाद में केंद्रीय जांच एजेंसी में शामिल किया गया हो।
अब निर्वाचन कार्यालय के हाथों कमान
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक आचार संहिता लागू होने की वजह से अब सरकारी विभाग के अधिकारी आदेश जारी नहीं कर सकेंगे, लेकिन निर्वाचन कार्यालय को शिकायत मिलने पर निर्वाचन को यह अधिकार हैं कि वह किसी भी अधिकारी को बदल सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में कई जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर, देखें लिस्ट
विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में आचार संहिता के दौरान कलेक्टर बदल दिए गए थे। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कमान अब निर्वाचन कार्यालय पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता के उल्लंघन, चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान या पार्टी विशेष को फायदा पहुंचाने की शिकायत के बाद निर्वाचन कार्यालय को निर्णय लेने का अधिकार है।
276 में सबसे ज्यादा पुलिस विभाग
एक दिन के भीतर 276 तबादलों में सबसे ज्यादा पुलिस विभाग में अधिकारी-कर्मचारी बदले गए। इसमें 13 एडिशनल एसपी, 35 डीएसपी, 83 टीआइ समेत 82 थाना स्टाफ शामिल है। इसके अलावा 27 जेल विभाग के भी अफसर शामिल है। लिस्ट में 36 आइएफएस अधिकारी भी शामिल हैं।
बच्चों के चेहरे खिले ,दासडुमरटोली के शिक्षको ने कराया न्योता भोज
एक हफ्ते में किस विभाग में हुए तबादले
सामान्य प्रशासन, लोक निर्माण, वित्त, राजस्व, पीएचई, पुलिस, वन, स्कूल शिक्षा विभाग आदि।