रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम दौर में है। प्रदेश के 10 नगर निगमों और नगर पालिकाओं के साथ नगर पंचायत में चुनाव होना है। माना जा रहा है कि 20 जनवरी को चुनाव की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल तैयारियों को लेकर बैठक कर रही है। कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए कमेटी गठित कर दी है। नगरी निकाय चुनाव समिति के ऐलान के बाद कांग्रेस की पहली बैठक होने जा रही है। बता दे की दिल्ली में कांग्रेस की बैठक के बाद नगरी निकाय समिति और घोषणा पत्र समिति का गठन किया था। इस नगरी निकाय चुनाव समिति में 18 नेताओं के नाम है।वहीं घोषणा पत्र समिति में 12 नेताओं के नाम शामिल है।
ऐसे में नगरी निकाय चुनाव के लिए बनाई गई घोषणा पत्र समिति की यह पहली बैठक अहम बैठक मानी जा रही है। जिसमें निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए आज कांग्रेस में चर्चा होगी। कहां जा रहे हैं कि निकाय चुनाव में कांग्रेस बड़ी घोषणाओं की तैयारी कर रही है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बनाई गई घोषणा पत्र समिति का संयोजक सत्यनारायण शर्मा बनाया गया है। इस समिति में पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, गुरु रुद्रकुमार, अमरजीत भगत,अनिला भेंडिया और एजाज ढेबर समेत 12 नेताओं को शामिल किया गया है। निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने में इस कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। कांग्रेस निकाय चुनाव में बाजी मारने की तैयारी में है। ऐसे में शहर रहवासियों के लिए कई बड़े मुद्दों को लेकर घोषणा पत्र तैयार करने वाली है। जिसमे साफ़-सफाई, बिजली, पानी समेत कई मुलभुत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार कर सकती है।