Explore

Search

January 6, 2025 2:10 pm

LATEST NEWS
Lifestyle

साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक,प्रदेश में बीते दो दिनों से चक्रवात फेंगल का असर, नगर में आज विभिन्न कार्यक्रम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

रायपुर. छत्तीसगढ़ में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी. इसमें राज्य के हित में कई अहम फैसले लिये जाने की संभावना है. वहीं प्रदेश में बीते दो दिनों से चक्रवात फेंगल का असर देखने को मिल रहा है. प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कमी आई है. वहीं राजधानी में आज कई कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं.

मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दोपहर 3 बजे कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. यह बैठक नया रायपुर स्थित महानदी मंत्रालय भवन में होगी. इसमें धान खरीदी व्यवस्था, नक्सलवाद पुनर्वास नीति में संशोधन, और निकाय एवं पंचायत चुनाव की तैयारियों सहित अन्य अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है.

सीएम साय का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री साय आज सुबह 10:55 बजे राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करेंगे. इसके बाद, दोपहर 12 बजे मंत्रालय में विभागीय बैठक करेंगे. दोपहर 3 बजे वह कैबिनेट बैठक में हिस्सा लेंगे.

फेंगल चक्रवात का असर: राजधानी में बदली और बारिश

फेंगल चक्रवात के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. राजधानी रायपुर समेत कई क्षेत्रों में बदली और हल्की बारिश हुई है. बदली छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री रहा, जबकि अंबिकापुर में सबसे कम 10.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. अगले तीन दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में ठंड तेज होने की संभावना है.

नगर में आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

  1. पोस्टर मेकिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता
    भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक), रायपुर चेप्टर द्वारा कक्षा 7वीं से 9वीं तक के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. यह कार्यक्रम शासकीय जे.एन. पांडेय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला में सुबह 10:30 बजे से होगा.
  2. सत्संग समारोह
    उदितमुनि नाम सत्संग समिति के तत्वावधान में सद्गुरु कबीर धर्मदास सत्संग समारोह बिरगांव के ग्राम बंजारी नगर में आयोजित किया जाएगा.
  3. गीता जयंती पर सामूहिक पाठ
    महाराष्ट्र मंडल की आध्यात्मिक और योग समिति द्वारा चौबे कॉलोनी केंद्र में श्रीमद् भागवत गीता के 18वें श्लोक का सामूहिक पाठ किया जाएगा. यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा.
  4. श्रीमद् भागवत महापुराण: राजधानी रायपुर के आम शिवानी में श्री राम जानकी मंदिर में आज से श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ. भागवत महापुराण का आयोजन 1 दिसंबर 2024 से 9 दिसंबर 2024 तक किया गया है. भागवत महापुराण कथा 9 दिसंबर तक रोजाना दोपहर 1:00 बजे से शुरू होकर शाम 5:00 तक चलेगी.
Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment