Explore

Search
Close this search box.

Search

October 30, 2024 10:55 am

LATEST NEWS
Lifestyle

यदि घर में कोई बुरी ऊर्जा या शक्ति का साया होता है तो आपको मिल सकते हैं कुछ संकेत

Facebook
Twitter
WhatsApp
Email

Nagative Energy At Home: आपने अक्सर अपने घर में किसी बुरी घटना के घटित होने पर लोगों को ऐसा कहते हुए सुना होगा कि शायद घर में कोई नकारात्मक ऊर्जा है. कई बार घर के लोग एकदम से तनाव में आने लगते हैं या अनचाही बीमारियों का सामना करने लगते हैं, इनका कारण भी आपके घर में मौजूद कोई नकारात्मक ऊर्जा हो सकती है.

यदि घर में कोई बुरी ऊर्जा या शक्ति का साया होता है तो आपको कुछ संकेत मिल सकते हैं जैसे –

  • घर के सामान का टूटना -फूटना और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का बार-बार खराब होना.
  • परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का लंबे समय तक इलाज के बाद भी ठीक न होना.
  • बिना वजह किसी बात पर परेशान होना और डिप्रेशन की स्थिति का होना.
  • किसी अच्छे कार्य या अच्छे अवसर की फल प्राप्ति के अंतिम चरण में ही अटक जाना.
  • घर के सभी सदस्यों का हर समय सुस्ती महसूस करना.
  • दिमाग में बार-बार नकारात्मक विचार आना और अपने जीवन को समाप्त करने के बारे में सोचना.

नकारात्मक ऊर्जा को दूर कैसे करें (Nagative Energy At Home)

  • नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए अपने घर के प्रवेश द्वार को हमेशा साफ रखें.
  • दरवाजे की कुंडियों और खिड़कियों को नींबू का रस डालकर पानी से साफ़ करें.
  • पोछे के पानी में सेंधा नमक डालकर नियमित रूप से पोछालगाएं.
  • यदि आपको नजर दोष है तो 3 लाल मिर्च लें और उसमें सरसों के कुछ दानों के साथ नमक को सिर के ऊपर से घड़ी की सुई की दिशा में घुमाएं.
  • घर के किचन में सवा किलो खड़ा नमक किसी लाल कपड़े में बांधकर ऐसी जगह पर रख दें जहां किसी बाहरी की नजर न पड़े. घर में कुछ ऐसे पौधे लगाएं जो पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करते हों.
Faizan Ashraf
Author: Faizan Ashraf

Leave a Comment