पूर्व विधायक मोहम्मद अकबर का BJP को चैलेंज
कवर्धा में भाजपा रोहिंग्या मुसलमान और बाहरी लोगों को बसाए जाने के आरोप लगाती रही है, इस पर मोहम्मद अकबर ने कहा कि ये तो बस राजनीति है।जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं उनसे पूछिए कि कवर्धा में एक भी रोहिंग्या मुस्लिम दिखा दें….
छत्तीसगढ़ के पूर्व कानून मंत्री और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मोहम्मद अकबर इस बार वह भाजपा के विजय शर्मा (Vijay Sharma) से 39,592 वोटों से हार गए। वह अपनी हार पर कहते हैं कि ईवीएम (EVM) के बारे में संदेह हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी हाईकमान के साथ समीक्षा बैठक में मेरे साथियों ने ईवीएम का मुद्दा उठाया और इस पर चर्चा शुरू हुई।हम लोकसभा चुनावों के लिए मतपत्रों को वापस लाने की मांग कर सकते हैं।हमने अपने घोषणापत्र और अपनी सरकार की ओर से किए गए कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की,नेतृत्व ने हमें लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है।उन्होंने कहा कि अभी वह ईवीएम पर अपनी पार्टी के नेताओं के रुख का इंतज़ार कर रहे हैं.
‘चुनाव जीतने के लिए बीजेपी का रोहिंग्या वाली कहानी झूठी’
कवर्धा में भाजपा रोहिंग्या मुसलमान और बाहरी लोगों को बसाए जाने के आरोप लगाती रही है. इस पर मोहम्मद अकबर ने कहा कि ये तो बस राजनीति है. जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं उनसे पूछिए कि कवर्धा में एक भी रोहिंग्या मुस्लिम दिखा दें. चाहें बेमेतरा जिले का साजा हो या कवर्धा, भाजपा ने हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाया. कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति के आरोप पर उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए इस झूठी कहानी का सहारा लेती है और इस बार भी यही हुआ.