जिले में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पहले महिलाओं के अपमान का वीडियो सामने आया है. दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी योजना शक्ति वंदन योजना में शामिल होने के लिए डौंडी नगर पंचायत सीएमओ ने 12 महिलाओं को डौंडी से कड़ी धूप में कचरा ट्रैक्टर में दल्लीराजहरा भेजा. अपमानित महिलाओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. वहीं पूरे मामले में नगर पंचायत डौंडी सीएमओ संतोष देवांगन से जानकारी मांगी गईं तो उन्होंने साफ तरीके से कह दिया कि 12 महिलाओं को बस से शक्ति वंदन योजना के लिए डौंडी से दल्लीराजहरा भेजा गया था. उनको किसी प्रकार से कोई तकलीफ नहीं हुई है.
Author: Faizan Ashraf
Post Views: 3