Bihar Accident News: बिहार के जमुई में सोमवार को दर्दनाक हादसा सामने आया है। दोस्त की बर्थडे पार्टी के बाद बाइक रेस लगा रहे 3 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना खैरा-सोनो मुख्य मार्ग की है।
दरअसल, खैरा थाना के नवडीहा गांव निवासी उज्जवल का रविवार को बर्थ-डे था। उज्ज्वल अपने 4 दोस्तों के साथ बर्थ-डे पार्टी की और फिर तीन बाइकों पर सवार राइस लगाने निकल पड़े। खैरा-सोनो मुख्य मार्ग रेस के दौरान उनकी बाइकें आपस में भिड़ गईं।
हादसे में नवडीहा निवासी प्रद्युमन सिंह उर्फ पप्पू सिंह का बेटा गौरव कुमार उर्फ गोलू (27), अजय सिंह उर्फ गंगा सिंह का बेटा उज्जवल सिंह उर्फ रौनक (26) और भड़रा निवासी मुन्ना पांडेय का बेटा अंशु (22) की मौत हो गई। जबकि, कैंडीह निवासी त्रिपुरारी महाराज का बेटा शिव कुमार और खैरा बाजार निवासी सुभाष पांडेय का बेटा सूर्य गंभीर रूप से घायल है।
घायलों को पटना रेफर किया गया।
खैरा-सोनो मुख्य मार्ग एक्सीडेंट में दो दोस्तों ने मौके पर दम तोड़ दिया था। जबकि, तीसरे की रास्ते में मौत हो गई। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
परिजन बोले-पिकअप ने मारी टक्कर
पुलिस ने बताया कि सड़क मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चुरी में रखवा लिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। वहीं परिजनों का कहना है कि लड़के घूमने के लिए निकले थे, लेकिन नरियाना पुल के पास पिकअप ने टक्कर मार दी।