मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक अनचाहे प्रेम का खौफनाक अंत की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ दुराचार कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके ऊपर 30 हजार का इनाम था, इस इनामी दुराचारी हत्यारे आरोपी को जिले की ब्यौहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरफ्त में अपने गुनाहों के पश्चाताप कर रहे आरोपी ने थाने के बाथरूम में लगे एग्जॉस्ट पंखे पर फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास भी किया , जिसके बाद उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
दरअसल आरोपी सड़क दुर्घटना में विकलांग हो गया था, जिसके बाद से उसकी प्रेमिका उससे दूरी बनाने लगी थी। इससे आहत आरोपी ने प्रेमिका को बहाने से मिलने बुलाया और खेत मे दुरचार कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। जिले के धंधोकुई निवासी एक नाबालिग 16 फरवरी को घर से शौच के निकली थी ,जो घर वपास नही लौटी। इस दौरान 20 फरवरी को नाबालिग का शव गांव के ही राहर के खेत में मिला था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।
पुलिस ने इस मामले में नाबालिग के दोस्त नीलेश सिंह गोड़ को हिरासत में लिया, पूछताछ में ये बात सामने आई की सड़क दुर्घटना में आरोपी विकलांग हो गया था, जिससे उसकी प्रेमिका उससे दूरी बनाने लगी थी। इसी बीच आरोपी प्रेमिका को उसके गांव के खेत मे बुलाकर पहले उससे दुराचार किया, फिर उसके दुपट्टे से गला घोटकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था। नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले पर एडीजीपी डीसी सागर ने आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 30 हजार का नकद इनाम की घोषणा की थी। जिसके बाद मामले की जांच में जुटी पुलिस को नाबालिग के मोबाइल की डिटेल साइबर सेल से पता चला की मृतिका नाबालिग का एक दोस्त ने उससे फोन पर बात की थी। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग के दोस्त की तलाश की और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि पहले उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस गिरफ्त में अपने गुनाहों के पश्चाताप कर रहे आरोपी ने थाने के बाथरूम में लगे एग्जास्ट पंखे पर फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया ,जिसकी हालत ज्यादा बिगड़ने पर उपचार के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।