प्रदेश भर में शुक्रवार रायपुर सबसे गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
शनिवार छह अप्रैल को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है तथा सात व आठ अप्रैल को मध्य छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ के साथ बारिश होगी, साथ ही बिजली गिरने व ओलावृष्टि की भी संभावना है।
पश्चिमी हवाओं के चलते अब प्रदेश में तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं भी चलने लगी है
शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहा और दोपहर की धूप अब चुभने लगी है, साथ ही गर्म हवाओं के कारण उमस भी बढ़ गई है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दो दिन तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा,लेकिन उसके बाद अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
साथ ही बारिश व अंधड़ के चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। शुक्रवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहा।